#चिंकु- एक बार ‘बुरा न मानो होली है!’ यह
कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था
पिंकु- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर
बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है!!!
#बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली आने वाली है
इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा
मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है
लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि
यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं!!!
दिवाली पर एक ही तिल्ली से
4-5 दीपक ना जलाये…
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि..
.
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी.. हेप्पी दिवाली 😜
आपसे निवेदन है किदिवाली की बधाई में मुझेसोहन पापडी का डिब्बा ना दे...बाद में.. मैं दूसरो को दे करगाली खाता हूँ!
नोटिसआप सभी से निवेदन है के2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे ..पुताई करवानाी है Dipawali आने वाली है ।
अभी तक पूजा के मुहूर्त निकला करते थे,इस साल पटाखे फोड़ने का मुहूर्त निकला है!समय: 8 से 10