Merry Christmas.
क्रिसमस को दिल से मनाये,
अन्दर की अच्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं.
देवदूत बनके कोईआएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरीकरके जायेगे,
क्रिसमस के इसशुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के देजायेगा!
Merry Christmas