मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day
वो कहती है
ऐसा, वैसा, कैसा इश्क़?
मैं कहता हूँ गाढ़ा, मीठा
चाॅकलेट जैसा इश्क़!
चाॅकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें बाकी तुम खा लेना!
छोटी सी दुनिया में हो जाएं गुम,
जहाँ हो सिर्फ…..
एक चॉकलेट और हम-तुम!!
प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा
हैप्पी चॉकलेट डे
मेरे दिल की धड़कन हो तुम, Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी. मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।