तुम्हीं हो साथी तुम्हीं सहारे
कोई ना अपना शिवा तुम्हारे
ख्वाबों में होती हैं महादेव से बातें
मेरी दिन से बेहतर होती हैं रातें मेरी
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना ।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं ।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा ।।