अब से भगवान तुम्हारी भी पूजा करुंगा,
पर शुरुआत हमेशा “माँ” से करूंगा ।।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
छान लिए सारे के सारे
खुद को छोड़ आ
गया भगवान के द्वारे..!
हे प्रभु! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,की जब-जब मेरा
सिर झुके,मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए!!
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं…