कसूर तो बहुत किये हैं ज़िन्दगी में
पर सज़ा वंहा मिली जहाँ बेकसूर थे..
हम बेक़सूर लोग भी बड़े दिलचस्प होते हैं,
शर्मिंदा हो जाते हैं ख़ता के बग़ैर भी !!
अक्सर, बेवजह - बेकसूर होते हुए भी,
लोग दिल तोड़ जाते हैं हमारा। और
हम बस कोने में बैठे, रोते हैं।
खुद को ही बेवजह कोसते हुए।
हवा भी बेकसूर ,दिया भी बेकसूर ।हवा को चलना जरूरी है और , दिया को जलना जरूरी है।।
हवा को चलना जरूरी है और ,
दिया को जलना जरूरी है।।