Bachpan Shayari | Page: 4

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bachpan shayari in hindi

जब दिल ये आवारा था,

खेलने की मस्ती थी।

नदी का किनारा था,

कगज की कश्ती थी।

ना कुछ खोने का डर था,

ना कुछ पाने की आशा थी।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bachpan Shayari In Hindi WhatsApp

कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,

वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,

 बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,

 तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे,

 अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता 

और बचपन में जी भरकर रोया करते थे।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
रोने की वजह भी न थी

रोने की वजह भी न थी

न हंसने का बहाना था

क्यो हो गए हम इतने बडे

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था

खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था

कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में

वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम

ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम