सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
फूल से तुम महकते हो; दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो; रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह; देखो हमको याद है ना.
फूल जैसे सबसे ख़ूबसूरत लगते हैं बाग़ में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में…
Happy Anniversary
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो..
हैप्पी एनिवर्सरी