हमसे बिछड़कर अब वो खुश रहने लगे है,
अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छीन रखी थी।
उसकी आँखों में नजर आता है सारा जहाँ मुझको ,अफ़सोस कि उन आँखों में कभी खुद को नहीं देखा।
उसकी आँखों में नजर आता है सारा जहाँ मुझको ,
अफ़सोस कि उन आँखों में कभी खुद को नहीं देखा।
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा।
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,
अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा।
अफसोस ये नहीं है कि दर्द कितना है,अफसोस तो ये है कि बस तुम्हें परवाह नहीं।
मैं फना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी सच्ची रहीं नफरतें उसकी।
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था