आत्म मे परमात्मा का वास होना यही तो है ईश्वर का साथ होना
आत्म मे परमात्मा का वास होना
यही तो है ईश्वर का साथ होना
परमात्मा और आत्मा के सिवा कोई
भी दूसरा रिश्ता सदा के लिए नही होता..?
मुझे तलाश तुम्हारे आत्मा की है,
प्रेम अब तुम दिल से नही आत्मा से करो,
यदि शेष है !