ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
मुस्कुराने की आदत है ज़नाब,
हम उदासियों के मुँह नहीं लगते!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गई।।