अपनी आदत
लगा देने के बाद,
लोग तडपाते
बहुत है !!
गर आदत पड़ गई तो बेशक निभा लेंगे हम,
हमें भी कई आदतों की आदत पड़ने की बुरी आदत है!
किसी की आदत बन जाओ…
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
बुरी आदत की ताकत
का अंदाज़ तब होता है,
जब उसे छोड़ने की कोशिश
की जाती है !!
मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की -
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी
रातों को आवारगी की आदत तो हम दोनों में थी,
अफ़सोस चाँद को ग्रहण और मुझे इश्क हो गया!