नशा था उनके प्यार का जिसमें हम
खो गए हमें भी नहीं पता चला कि कब
हम उनके हो गए.!
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!
मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.
गलतियां मेरी सारी माफ किया करो,
रूठने से अच्छा तो डांट लिया करो।।
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!