WhatsApp का भी
ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये,
कुछ लोग अँधा धुंध
चला रहे है !!
पत्नी :- डार्लिंग सुनते हो मेरी उम्र 48
होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे
"हुस्न की तारीफ" करता है..
पति :- उस्मान भाई होगा..
पत्नी :- आपने कैसे पहचाना...?
पति :- वो साला कबाड़ का व्यापारी हैं..!
😂😂😂😂😂
1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर लीमुर्गा:हम मर गये थे क्या?मुर्गी:मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थीपर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
जरा सोचो
कितने ही वैज्ञानिक पैदा हुये और मैडल लेकर मर गये पर
ये पता नही लगा पाये कि नहाने के बाद शरीर साफ होता है तो
फिर तौलिया गंदा कैसे हो जाता है
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा: तुम्हारा नाम क्या है...???आवेदक: विजय दीनानाथ चौहान...!!!इंटरव्यू लेने वाला: लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?आवेदक: फिर क्यों स्वाद ले रहे हो...?