जी भर के ,मीठा बोलिये जनाब ,
रिश्तो मे , शुगर की बीमारी नहीं होती..!!
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं