सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा नहीं ,
बल्कि अपनेपन का एहसास भी हैं ,
ताकि रिश्ते भी ज़िंदा रहे और यदि भी बनी रहे…
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी
“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” कीजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।