इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
इसी कशमकश में गुजर जाता है दिन
कि तुमसे बात करूं
या तुम्हारी बात करूं
" रिस्ता " बारिश जैसा नही होना चाहिए ,
जो बरसकर खत्म हो जाए।
बल्कि
"रिस्ता "हवा की तरह होना चाहिए,
जो खामोश हो मगर सदैव आसपास हो।।🙏🙏
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए
ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को…बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं….!!