दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती……
जब दोनों दिलो में वफादारी एक सी हो।
चलो यूँ ही सही तुमने माना तो सही
मजबूर कही हम थे ये जाना तो सही
कब कहा हमने की हम बेगुनाह थे
कुछ गुनहगार तुम भी थे ये माना तो सही
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते,डरता है दिल उनकी रुसवाई से,और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते |
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।
नये वर्ष की नयी उमंग है
नया जोश है नयी तरंग है
आप सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
Happy New Year 2021 Hindi Shayari