"जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते।"
देखकर मेरी आँखें एक फकीर कहने लगा,
पलकें तुम्हारी नाज़ुक है,
खवाबों का वज़न कम कीजिये...!
जिस जिसका मैं हुआ नहीं
उसकी जिंदगी सवर गयी
मैं राह देखता रहा जाने किसकी
और इन्ही राहों पे ये जिंदगी गुजर गयी
जब रात को आपकी याद आती हैसितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती हैखोजती है निग़ाहें उस चेहरे कोयाद में जिसकी सुबह हो जाती है !!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है;उनके इंतज़ार में दिल तरसता है;क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब;अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है।