भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो
चार दिन से कुछ नहीं खाया
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए
बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया – तो उससे कुछ लेकर खा लेना
हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया… .
फिर…..??? बस फिर क्या… फिर
डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा! 😀
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂