“मुझसे कोई गलती हुई है क्या?
पिछले एक हफ्ते से मुझे ignore कर रहे हो।
Please ऐसा मत करो ”
-तुम्हारा प्यारा…
….. साबुन -“please नहा लो”
😜😜😜😜😜😉😉😉
ब्रेकींग न्यूज –
आनेवाले कड़ाके की ठण्डको देखते हुए
केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला,
“नयाये हुए व्यक्ति को छुने वाला व्यक्ति भी
नहाया हुआ माना जायेगा”
जनहित में जारी…
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
ब्रेकिग न्यूज –
“नहाये हुए व्यक्ति को छुने वाला व्यक्ति भी
खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लौंडे है
जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर
रोज़ डे पर अपने दोस्त की GF से रोज़ ले लेते है