फैन तो हमारे भी
बहुत है,
पर सर्दी की
वजह से घरवाले
चलाने नहीं देते..
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛
राहुल गांधी गुजरात दौरे पर एक किसान के घर गए
पर बहुत गर्मी होने के बाद राहुल ने पंखा का बटन नहीं दबाया
क्योंकि उन्होंने कही सुना था बटन कोई
भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है