फैन तो हमारे भी
बहुत है,
पर सर्दी की
वजह से घरवाले
चलाने नहीं देते..
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट मेंघर जैसा माहौल मिलेगा …यात्री – वो सब तो ठीक हैपर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,
एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट में
घर जैसा माहौल मिलेगा …
यात्री – वो सब तो ठीक है
पर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
--नगरपालिका--
😜😜😜😝😝😝