डॉक्टर- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
संता – बजरंग का साबुन।🧼
डॉक्टर – पेस्ट?
संता – बजरंग का पेस्ट।
डॉक्टर – शैंपू? 🧴🧴
संता – बजरंग का शैंपू।
डॉक्टर – अरे यार ..आखिर ये बजरंग कौन सी कंपनी है?
संता – बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।
😅😅😂😂🤭
लेडी टीचर:= अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
"जय हनुमान"
😅😅😂😂
टीम इंडिया परिवार सात आठ खाने-वाले लोग, अकेला कमाने वाला बाप...ऐसी हालत हो गई है कोहली की। बूढ़ा बाप युवराज, दो पढ़े-लिखे लेकिन बेरोजगार बेटे.... धवन और रोहित शर्मा कर्जा बढ़ाने वाले दो साले... जडेजा और रैना एक धोनी जैसी मां है, जो चार घरों में नियमित काम कर घर का खर्चा संभालती है... नहीं तो यह घर कब का टूट जाता।
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की –
.
5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂