एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया।
पत्नी - सुनो जी, मुझे प्यास लगी है। पानी की एक बोतल ले लीजिए।
पति - दही कचौरी खाएगी क्या...?
पत्नी - एजी, ऐसे मत बोलिए, मेरे तो मुंह में पानी आ गया।
पति - बस, तो उसी को पी ले। बोतल में क्या डूब के मरना है...!!!
Santa apni girlfriend se puchata hai :
Tum Chinese jaisi kyu dikhti to..
Girlfriend : Mere papa Chinese the..
Santa : AB kaha hai tumhare papa ..
Girlfriend : Ab nahi rahe wo..
Santa : Ha Chinese mall chalta bhi kitne din.
वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए.
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-
तुम्हारी जान!! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू ।
पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे.
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।
धन्धे में सब जायज है ।
स्मार्ट वकील!
मिर्ज़ा ग़ालिब:हमें तो अपनों ने लूटागैरो में कहाँ दम थाअपनी कश्ती वहां डूबीजहां पानी कम थाग़ालिब की पत्नी:तुम तो थे ही गधेतुम्हारे भेजे में कहाँ दम थावहां कश्ती लेकर गए ही क्योंजहाँ पानी कम था!!
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|