"पत्नी -: तबियत ख़राब सी लग रही है ....
पप्पू -: ऒह नो ...मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीँ बाहर करते ...
पत्नी -: अरे मैं तो मजाक कर रही थी ..!!
पप्पू : ""मैं भी मजाक कर रहा था .. शाबाश ...
चल उठ रोटी बना!" 🤣🤣🤣🤣🤣
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
टी टी: - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो...???पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है...!!टी टी: - ये तो आम है।पप्पू: - हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है...
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
एक आदमी ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था.
अचानक वो हेलमेट पर खुजाने लगा.
उसके पास खड़ा आदमी उसे देखकर बोला- अरे भाईसाहब,
हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ?
आदमी- जब तेरी बगल में खुजली होती है
तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या?