खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है
लेकिन
सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है ।
…………………………..
शुभ प्रभात । आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
मीठी जुबान, अच्छी आदतें,
अच्छा व्यवहार और अच्छे लोग, हमेशा सम्मानित होते हैं।
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं