चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान
कार्य कर सकते हैं ।
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥
सुबह-सुबह उन्हें सताना अच्छा लगता है,
सुबह-सुबह उन्हें नींद से उठाना अच्छा लगता है,
मोबाइल उठाकर हमारे मैसिज पड़ लेना,
सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग भेजना हमे अच्छा लगता है।
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर....
हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है
कौन कहता है कि
इंसान खाली हाथ आता है
और खाली हाथ जाता है ?
ऐसा नहीं है.,
इंसान भाग्य लेकर आता है
और
कर्म लेकर जाता है
🌹Life is very beautiful🌹
🌞 शुभ प्रभात 🌞