मुझे तलाश हैं एक रूह की, जो मुझे दिल से प्यार करे
वरना इंसान तो पेसो से भी मिल जाया करते हैं |
गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार हैतुझी पर मिटूंगा ये इकरार हैतू इतना समझ ले मेरे हमसफ़रतेरे प्यार से मेरा संसार है
तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नजर आता है, मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नजर आता है, कैसी उदास है जिंदगी... बिन तेरे... हर लम्हा, मेरे हर लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नजर आता है।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।