“मुझसे कोई गलती हुई है क्या?
पिछले एक हफ्ते से मुझे ignore कर रहे हो।
Please ऐसा मत करो ”
-तुम्हारा प्यारा…
….. साबुन -“please नहा लो”
😜😜😜😜
रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर…
उसके बाद किसी ने चाय
नही पिलायी
तो “असहिष्णुता माना” जाये…
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे...
तो मै धक्का लगाऊ.?
😄😄😄😄😄
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..