संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है
जिसका जहर उसके शब्दों में है।
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
यदि आप डर पर विजय पाना चाहते हैं तो घर बैठे उसके बारे में सोचिये मत. बाहर निकालिए और अपने काम मे व्यस्त हो जाइये।
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला,
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है।