Order Order तमाम गवाहों और सबूतों को मध्ये नज़र रखतेहुए…..अदालत आपको दफा 2022 के तहत…..आपको सबसे पहलेAdvance Happy New Year कहते हुए साल भरमनाने का हुक़्क़ुम देती है!!
न्यू ईयर के दिन –संता – भाई सिगरेट दियोबंता – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगासंता – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातेरे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी..
Happy New Year 2018,
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
न्यू ईयर के दिन पप्पू रोटी काएक निवाला खुद खा रहा थाऔर एक पास बैठी मुर्गी कोखिला रहा थाये देख उसके दोस्त कोआश्चर्य हुआ और पूछा ये क्या कर रहा हैपप्पू – ओये दिखता नहीं,में चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ
यारों नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती,गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो....टेंशन मत लेना,माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।