वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,जो हमें मुफ्त मिलती हैं,मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,जब ये कहीं खो जाती हैं।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं,
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,
जब ये कहीं खो जाती हैं।
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
जिंदगी की परीक्षा
कितनी वफादार है,
🌱🌷🌱🌷
उसका पेपर कभी
लीक नहीं होता....!!✍✍✍
क्या खूब लिखा हैं किसी ने संगत का जरा ध्यान रखना साहब🌱🌷🌱🌷
संगत आपकी ख़राब होगी और बदनाम माँ बाप और संस्कार होंगे . ... ......
|| सुप्रभात ||
🌹 🌿 🌹 🌿 🌹
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।