हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है किशरारते करों पर साजिशे नहीं।
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं।
सफलता ना मिले तो घबराना नही,
रुक कर सोचना तो पाओगे की ,
कुछ कदम चलना अभी शेष है।
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं