कुछ रिश्ते बस online होते हैं,जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
मुझे नहीं पता कि मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है…
वे बहुत बेहतरीन हैं।
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।