एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया ससुराल पहुंचने के बाद उसने प्लान बनाया कि आज चिकन खाना है पप्पू ने साली साहिबा से कहा आज शाम को चिकन बना लेना !साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............!पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !साली- मुर्गा लंगड़ा थाजीजा -और कलेजा कहां हैसाली -वह तो मुर्गी ले गई नाजीजा -दिमाग कहां हैसाली-अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया ससुराल पहुंचने के बाद उसने प्लान बनाया कि आज चिकन खाना है पप्पू ने साली साहिबा से कहा आज शाम को चिकन बना लेना !
साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............!
पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा -और कलेजा कहां है
साली -वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा -दिमाग कहां है
साली-अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था
दो लड़के मिलते हैं
पहला : तूने मेरी Girlfriend को क्यों प्रपोज किया ?
दूसरा : देख भाई…
जब तक लड़की कुंवारी है
न हमारी है, न तुम्हारी है
बस सरकारी है
सुबह प्राणायाम करने वाले जितनी भी हवा खींचते हैं,....उसे चिप्स बनाने वाली कंपनियां खरीदकर चिप्स के पैकेट में बंदकर बेच देती हैं!
लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛😄😄😄
इतना गुस्सा तो गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद नहीं आता, जितना गुस्सा...40 रुपये का तरबूज अंदर से सफेद निकलने के बाद आता है..