एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया ससुराल पहुंचने के बाद उसने प्लान बनाया कि आज चिकन खाना है पप्पू ने साली साहिबा से कहा आज शाम को चिकन बना लेना !साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............!पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !साली- मुर्गा लंगड़ा थाजीजा -और कलेजा कहां हैसाली -वह तो मुर्गी ले गई नाजीजा -दिमाग कहां हैसाली-अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया ससुराल पहुंचने के बाद उसने प्लान बनाया कि आज चिकन खाना है पप्पू ने साली साहिबा से कहा आज शाम को चिकन बना लेना !
साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............!
पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा -और कलेजा कहां है
साली -वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा -दिमाग कहां है
साली-अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं।
उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..