माना आपको प्यार की कदर नहीं थी मगर दिल तो रख लिया होताइतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को अरे थोड़ा सब्र तो कर लिया होता।
माना आपको प्यार की कदर नहीं थी मगर
दिल तो रख लिया होता
इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को अरे
थोड़ा सब्र तो कर लिया होता।
वो दिल ही क्या जो तुझसे मिलने की दुआ न करे,
ए सनम.......
में तुझको भूल कर जिन्दा रह सकूं ऐसा रब्ब न करे.
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ।
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता ,
एक ही शख्स था क्या पुरे जहान में .....
मैं उसका हूँ, यह तो मैं जान गया हों लेकिन,
वह किस का है, ये सवाल मुझे सोने नहीं देता......
नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर 2021