परेशानी का कोई पैमाना नही होता"साहब"..कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते हैये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?संजू – जमीन परटीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा |
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"