जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.
पहले नमकफिर निम्बू और अब चारकोल आ गया है.. टूथपेस्ट में।..अरे जालिमो ... अल्कोहल डाल दो,मजा आ जाये सुबह -सुबह.
एक बाइक वाले ने पता पूछने के लिए चिंटू से पूछा......
Excuse me "मुझे ताजमहल जाना है?"
चिंटू : तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब ???
सुबह प्राणायाम करने वाले जितनी भी हवा खींचते हैं,....उसे चिप्स बनाने वाली कंपनियां खरीदकर चिप्स के पैकेट में बंदकर बेच देती हैं!
जज: तुमने इसके पैसे क्यूँ चुराए?
चोर: मैने पैसे नहीं चुराए
इसने खुद ही दिए थे
जज: इसने पैसे कब दिए?
चोर: जब मैने इसे बंदूक दिखाई!