जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
सीता से प्यार किया तो राम बन गये.
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये.
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम......बन गये. ,. और
चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए
कीसी से प्यार नहीं किया तो योगी cm बन गए.......
प्यार करके रास्ते में छोड़दिया तो......
मोदी pm बन गये
😜😜😜😄😄😄😄
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया
मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...
दो लड़के मिलते हैं
पहला : तूने मेरी Girlfriend को क्यों प्रपोज किया ?
दूसरा : देख भाई…
जब तक लड़की कुंवारी है
न हमारी है, न तुम्हारी है
बस सरकारी है
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐