टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश
एडमिन ने ढाबा खोला..ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |एडमिन –तो क्या करू?मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
इतिहास के टीचर ने छात्र से पुछा:
बताओ अकबर का जन्म कब हुआ..??
.
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया
सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ,,
"डिलेवरी" थोड़ी कराता फिरता हूँ !!
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
सन्नाटा छा गया पुरे संसद मे जब राहुलगांधी
ने खड़े होकर जोर से कहा😱
.जब राष्ट्रगान मे द्रविड का नाम आ सकता है
तो फिर कोहली का क्यो नही ।😂😂😂😂😂