बेटा – पापा ये सांढू-सांढू कौन होते हैं,
पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी
एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,
तो वह आपस में सांढू-सांढू कहलाते हैं।
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛😄😄😄
रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.