मन जिस का मौला होता है
वो बिल्कुल मुझ सा होता है
आँखें हंस कर पूछ रही हैं
नींद आने से क्या होता है
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में
बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन
पतझड़ हुआ करता था।
सो जाओ सो जाओ
मुझे Good Night कहे बिना सो जाओ
रात की रानी आएगी, धक्का देकर जाएगी
बिस्तर से आपको गिराएगी
फिर सारी नींद उड़ जाएगी