भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है
Dilli ki sardi jokes
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..
चल कोई बात नही,
तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद,
इतनी भी तेरी औकात नहीं!!
😄😄😄😄😄