भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है
Dilli ki sardi jokes
पत्नी – चलो उठो, चाय नास्ता बनाने जाओ…
पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा…
पत्नी – कहा जा रहे हो ?
पति – वकील के पास, तुमसे तलाक लेने…
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और चाय बनाने लगा…
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – कुछ नहीं… वकील साहब पोछा लगा रहे थे…
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
साला क्या समय चल रहा है
खाते हैं तो पचता नहीं
कमाते हैं तो बचता नहीं
ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है
😜😜😜😝😝
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜