पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,
लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,
आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,With Love…तुम्हारी पुरानी…“स्वेटर”
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा/
~~
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.