जो लब्ज केवल दिल से निकलते है, हो सकता है की वे लब्ज तुम्हारा दिल जीत ले.
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
स्वयं को ऐसा बनाओ, जहाँ तुम हो, वहां तुम्हें सब प्यार करे,
जहाँ से तुम चले जाओ, वहां सब तुमें याद करें,
जहाँम पहुँचने वाले हो, वहां सब तुम्हारा इंतज़ार करें।
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला,
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है।
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है