हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
😂😂😂😂😂😂
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से
खेलती हैं।।
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …