सार्वजनिक शौचालय में बैठे अकबर को साथ वाले टॉयलेट से आवाज आयी – क्या हाल हैं अकबर ?
अकबर घबराया ..पर फिर बोला – ठीक हूं।
आवाज आयी – क्या कर रहे हो ?
ये बोला – तुम्हारी तरह बैठा हुआ हूं।
आवाज आयी – मैं आ जाऊं अभी तुम्हारे पास?
अकबर बहुत घबराया सा बोला – नहीं ।
आवाज आयी – यार मैं तुमको बाद में कॉल करता हूं…
पता नहीं कौन बदतमीज दूसरे टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।
आँधियो से कह दो की "औकात" में रहे,इस हफ्ते में तीसरा "कच्छा" गायब हुआ है...!!!
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!