“अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
सरकार के अनुसार अब से
अमीरी और गरीबी का पता
सिम कार्ड से ही लगा लिया जाएगा
.
Airtel, idea, vodafone से
नेट चलाने वाले अमीर,
Jio में नेट चलाने वाले गरीबी रेखा
के नीचे
😜😜😂😂
गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना..??
बॉयफ्रेंड - डायन सा चेहरा तेरा
चूडेल सी तेरी मुस्कान है
रंग तेरा देख के…
रूप तेरा देख के..
भेंस भी हैरान है.....😝😝😝😝
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये