इस लोहरी सिर्फ लकडियाँ ही नहीं,
जलने वालों को भी जलाओं…
– हेप्पी लोहड़ी
कितने मूर्ख हैं
हम भगवान के बनाए फलों को भगवान को ही अर्पण करके धन दौलत माँगने लगते हैं
कौन कहता है माँ का कलेजा दुनिया में सबसे नरम है,मैंने बेटियों की विदाई में अक्सर पिता को टूटते देखा है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला,
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है।