मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।
Kuch Boys ka common sense bhi zero hota hai...!!Kaise...????Gents toilet me likh kar aayenge...."Priya I Love You"Ab kya Priya Waha Padhney Jaati hai....
नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।
😄😄😊😊😊😊😁
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!